चुनावी जनसभा में योगी ने सपा को घेरा: कहा, जहां दुर्दांत अपराधी, माफिया व दुष्कर्मी पैदा होते हैं, अखिलेश उस प्रोडक्शन हाउस के सीईओ और शिवपाल ट्रेनर हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी, मझवा और फूलपुर में की चुनावी जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उपचुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) को जमकर घेरा और उसके नेताओं को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सपा को “प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई और अपराधी” करार देते हुए आरोप लगाया कि सपा माफिया और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। सीएम ने कहा कि सपा के नेतृत्व में अपराधियों का संरक्षण किया गया, और यही पार्टी अब प्रदेश को तबाह करने पर तुली हुई है।

“सपा का पीडीए: प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी”

सीएम योगी ने कटेहरी, मझवा और फूलपुर में चुनावी जनसभाओं में कहा कि सपा का पीडीए (प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी) बन गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेनर शिवपाल यादव हैं, जिन्होंने प्रदेश के माफिया और अपराधियों को पनपने का अवसर दिया। उन्होंने कहा, “हर बड़ा अपराधी, माफिया और दंगाई सपा के इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा है।”

अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक का सपा से संबंध

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक सपा के “प्रोडक्शन हाउस” की उपज थे। ये सभी लोग अपराध में लिप्त थे और गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और उनके साथियों की हत्या के समय सपा की सरकार में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि सपा के गुंडों ने राजू पाल की हत्या की थी, और जब डबल इंजन सरकार आई, तब ही इस परिवार को न्याय मिला।

जब देश ने वल्लभ भाई पटेल को याद किया, सपा ने जिन्ना को

सीएम योगी ने कटेहरी में कहा कि जब देश 31 अक्टूबर को वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा था, तो सपा और उसके नेता जिन्ना की जयंती मना रहे थे, जिन्होंने देश का विभाजन कराया था। उन्होंने यह भी कहा कि सपा शासन के दौरान अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों की छात्रवृत्ति रोक दी गई थी, लेकिन भाजपा ने इसे फिर से शुरू किया।

“सपा परिवारवाद की राजनीति कर रही है”

मुख्यमंत्री ने कटेहरी में आरोप लगाया कि सपा के लोग इस क्षेत्र को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “जब रामलला विराजमान हो रहे थे, तब सपा इसका विरोध कर रही थी। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ शिवबाबा धाम और श्रवण क्षेत्र के विकास को भी प्राथमिकता दी।”

“भाजपा सरकार वीर-वीरांगनाओं का सम्मान कर रही है”

सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने महापुरुषों का सम्मान किया है। उन्होंने याद किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के पंच तीर्थ का निर्माण कराया और गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनवाई। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनाया, जो सपा को अच्छा नहीं लगता, क्योंकि उसे डर है कि इससे मुस्लिम वोट खिसक सकता है।

“सपा को प्रदेश का नहीं, परिवार का विकास चाहिए”

सीएम योगी ने कहा कि सपा को प्रदेश का नहीं, बल्कि अपने परिवार का विकास चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मीरजापुर में भाजपा ने मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय और मां विंध्यवासिनी का भव्य कॉरिडोर बनवाया, लेकिन सपा ने इन मुद्दों पर कुछ नहीं किया।

“जो सरकार गरीब, किसान और युवा की आवाज न सुनती हो, उसे डूब मरना चाहिए”

सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब, किसान और युवा की आवाज सुनती है, जबकि सपा सरकार ने कभी उनकी भलाई के लिए काम नहीं किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कछार क्षेत्र में जलमग्न जमीन का स्थायी समाधान जल्द ही होगा।

“2025 में प्रयागराज में होगा महाकुंभ”

सीएम ने कहा कि 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित किया जाएगा, जिसे पीएम मोदी ने यूनेस्को की सूची में शामिल कराया है।

सपा को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने यह भी कहा कि सपा ने राम मंदिर, गंगा स्नान और हिंदू अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया।

यह भी देखे:-

उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला
नरेंद्र भाटी(डाढ़ा)ने किया सघन जनसंपर्क,विकास के नाम पर मांगे वोट
रेरा आदेश लागू कराने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन जरूरी: संजय आर. भूसरेड्डी
सीएम योगी के निर्देशन में हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा पर्यटन विभाग
कमलेश तिवारी बने माशिसं ठकुराई गुट के जिलाध्यक्ष  बनते ही कमलेश तिवारी ने कहा, नहीं होने देंगे शिक्ष...
गौतमबुद्ध नगर में सीएम योगी का कार्यक्रम स्थगित
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वरिष्ठ पीसीएस अधिकारीयों के ताबदले
गीडा में इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा और विकास, 7.84 करोड़ रुपये से रोड कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा
जुम्मा अलविदा नमाज को लेकर हुए झगड़े के छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
जहांगीरपुर में शौचालयों की स्थिति गंभीर, गंदगी और बदबू से परेशान स्थानीय लोग
जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, तुरंत कराएं समाधान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
विचार : क्या उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित है !
सीएम  योगी  ने दिया  निर्देश- 10 दिन में स्कूलों में शुरू हो छठी से 12वीं तक की पढ़ाई
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने चलाया सफाई अभियान
वैलाना गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण क...