“महिला उन्नति संस्था ने दीपा रानी को नियुक्त किया मीडिया प्रमुख, दी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने का किया वादा”
ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट सोसायटी निवासी दीपा रानी को सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने संगठन का मीडिया प्रमुख नियुक्त किया है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि “आज मीडिया का युग है। किसी भी जागरूकता अभियान के लिए प्रचार प्रसार तंत्र का मजबूत होना बेहद आवश्यक है, जिसके लिए दीपा रानी को मीडिया प्रमुख की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।”
नवनियुक्त मीडिया प्रमुख दीपा रानी ने संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि “वह संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगी। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन के उद्देश्य और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी।”
इस दौरान महासचिव अनिल कुमार भाटी, राष्ट्रीय सचिव गीता भाटी, अनिल भाटी तिलपता, और बबीता सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।