दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना
ग्रेटर नोएडा, 10 नवंबर 2024 – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों के असमय निधन की खबर ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद आज दादरी विधायक तेजपाल नागर कांशीराम कॉलोनी, घोड़ीबछेड़ा पहुंचे, जहाँ उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में उनके साथ अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं।
विधायक नागर ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्राप्त हो। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ यह हादसा क्षेत्रवासियों के लिए बेहद दुखद और पीड़ादायक है, जिसमें एक परिवार के पाँच सदस्यों की मौत से पूरा समुदाय शोकाकुल है।