नोएडा में हाईटेंशन पोल पर चढ़ा व्यक्ति, 2 घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
नोएडा। रविवार दोपहर सेक्टर 76 में उस समय हलचल मच गई जब भगवान दास नामक व्यक्ति, जो पेशे से टाइल पत्थर लगाने का काम करता है और मूल रूप से महोबा का निवासी है, बिजली के हाइटेंशन वायर के पोल पर चढ़ गया। करीब 2 घंटे तक यह व्यक्ति ऊंचाई पर बैठा रहा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया और यातायात भी बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतारने के लिए कई प्रकार के प्रलोभन दिए। आखिरकार, कड़ी मशक्कत के बाद वह व्यक्ति नीचे उतरा। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बिजली की लाइन कटवा दी गई थी, जिससे उसे करंट नहीं लगा।
पुलिस के अनुसार, भगवान दास मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था। फिलहाल उसे चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं वह शराब के नशे में तो नहीं था। इस घटना के चलते काफी देर तक सेक्टर 76 में यातायात बाधित रहा, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।