केक काटकर मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
ग्रेटर नोएडा : आज बसपा सुप्रीमो मायावती का 62 वां जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रूप में केक काटकर बड़ी धूम धाम से सूरजपुर में जिला बसपा यूनिट द्वारा मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रवि जाटव मण्डल जोनल इंचार्ज मौजूद रहे . विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी गौतमबुद्ध नगर वीरेंद्र डाढा, पूर्व कैबिनेटमंत्री वेड राम भाटी सहाय, लालसिंह गौतम, सतवीर गुर्जर पूर्व विधायक दादरी, फिरेराम गुर्जर, गजराज सिंह नागर, नरेन्द्र भाटी प्रभारी दादरी विधानसभा, सतवीर नागर प्रभारी जेवर विधानसभा और प्रोग्राम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लखमी सिंह की .
इस मौके पर सभी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए मंगलकामनाएं की और उनके द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों से लोगो को अवगत कराया। मुख्य अतिथि रवि जातव ने अपने संबोधन में आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को जीजान से जुट जाने का आह्वाहन किया . इस मौके पर लोकसभा प्रभारी गौतमबुद्ध नगर वीरेंदर डाढा ने कहा गौतमबुद्ध नगर जिले के विकास का श्रेय पूरी तरह बहन कुमारी मायावती को जाता है . दूसरी सरकारों के समय विकास कार्य ठप पड़े हैं . किसानों का मसला हो या होम बायर्स का सब परेशान हैं . किसानों के आबादी निस्तारण और मुआवजा का मुद्दा लटका पड़ा है . अगर क्षेत्र का विकास सही मायने में किसी ने किया है तो बहन कुमारी मायाती ने ही किया है .
इस मौके पर जिला महासचिव ओमप्रकाश ,सतपाल नागर, सतीश कनारसी, अमित लड़पुरा, रामदास बाल्मीकि, मुनेन्द्र प्रधान, भूपेन्द्र भाटी, मनीष नागर, हरवीर कसाना आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.