गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, जन-जन में गूंजे उनके विचार
ग्रेटर नोएडा। गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा का उद्देश्य गुरु नानक देव जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था। कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को मनाए जाने वाले गुरुपर्व को लेकर नगर में संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सजीव झांकियों के माध्यम से गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
इस भव्य शोभायात्रा में शस्त्र संचालन कला का भी प्रदर्शन किया गया, जो नगरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कमेटी के चेयरमैन चरणजीत सिंह नरुला ने बताया कि 15 नवंबर तक चलने वाले गुरुपर्व में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारी संख्या में संगत हिस्सा लेगी। सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है ताकि श्रद्धालु एकजुट होकर इस पवित्र पर्व का आनंद उठा सकें।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह, रंजीत सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे आयोजन को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया।