दिल्ली में “Run for Inclusion” का भव्य आयोजन, 10,000 छात्रों ने बढ़ाया समावेशन का संदेश
नई दिल्ली, 9 नवंबर 2024: समावेशन और समानता के संदेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पेशल ओलंपिक भारत और हल्दीराम्स के सहयोग से सेंट्रल सिविल सर्विस ग्राउंड, चाणक्यपुरी में “Run for Inclusion” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से लगभग 10,000 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें उत्तर प्रदेश से विशेष रूप से 5,000 छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में ज़ुम्बा और डीजे जैसी मनोरंजक गतिविधियों ने भी सभी का उत्साह बढ़ाया।
समारोह में मुख्य अतिथि के प्रेरक विचार मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा, राज्य मंत्री (कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) ने समावेशन को मजबूत समाज की नींव बताते हुए कहा, “इस दौड़ से समाज में स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो रही है।” विशिष्ट अतिथि बंसुरी स्वराज और मनोज तिवारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस आयोजन को समाज में समावेशन का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन का संदेश स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा ने इस पहल को एक आंदोलन का नाम दिया। उन्होंने कहा, “Run for Inclusion केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि समाज में एकजुटता का संदेश देने वाला एक ऐतिहासिक कदम है।” स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने भी इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य हर स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चे को समाज में सम्मान और गरिमा दिलाना है।”
प्रतिभागियों के अनुभवों में समावेशन की भावना प्रतिभागियों ने इस आयोजन को एक प्रेरणादायक अनुभव बताया। लखनऊ के छात्र रोहन मिश्रा ने कहा, “यह दौड़ मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा।” दिल्ली के आदित्य गुप्ता, जो स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चों में शामिल हैं, ने गर्व से अपनी खुशी जाहिर की। आदित्य के माता-पिता ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन ने उनके बच्चे में आत्मविश्वास का नया संचार किया है।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव इस कार्यक्रम में स्पेशल ओलंपिक भारत के महासचिव डॉ. डी.जी. चौधरी, नेशनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर एकता झा, हरप्रीत सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों का आयोजन की सफलता के लिए आभार प्रकट किया।
समावेशन के प्रति एक नए युग की शुरुआत “Run for Inclusion” समाज में एकजुटता और समावेशन के महत्व को दर्शाता है, जो स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चों के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय कदम है।