स्पर्श स्पोर्ट्स लीग का भव्य समापन, विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान
ग्रेटर नोएडा, 9 नवंबर 2024 – स्पर्श ग्लोबल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का समापन हर्ष और उल्लास के साथ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना था।
इस खेल लीग में 750 से अधिक छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और अपनी खेल क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।
विजेताओं की सूची
– बास्केटबॉल (अंडर 14 बालक): विजेता – डी.पी.एस. नोएडा, उपविजेता – मयूर स्कूल
– बास्केटबॉल (अंडर 14 बालिका): विजेता – फादर एग्नल स्कूल, उपविजेता – डी.पी.एस. नोएडा
– फुटबॉल (अंडर 11 बालक): विजेता – स्पर्श ग्लोबल स्कूल, उपविजेता – समरविल स्कूल
– फुटबॉल (अंडर 15 बालक): विजेता – एस्टर पब्लिक स्कूल, उपविजेता – समरविल स्कूल
– बैडमिंटन (अंडर 11 बालिका): विजेता – गौरी (पैसिफिक स्कूल), उपविजेता – शैली गुप्ता (पैसिफिक स्कूल)
– बैडमिंटन (अंडर 11 बालक): विजेता – याशील चौहान (मयूर स्कूल), उपविजेता – परीक्षित भाटी (स्पर्श ग्लोबल स्कूल)
– टेबल टेनिस (अंडर 13 बालक): विजेता – पार्थ कोठारी (कोठारी स्कूल), उपविजेता – शौर्य कोठारी (कोठारी स्कूल)
– टेबल टेनिस (अंडर 13 बालिका): विजेता – तविषा शर्मा (कोठारी स्कूल), उपविजेता – समायरा गुलाटी (कोठारी स्कूल)
इनके अलावा भी कई अन्य श्रेणियों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कृत किए गए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उन्हें खेल में अनुशासन और समर्पण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना की और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
“स्पर्श स्पोर्ट्स लीग” ने न केवल छात्रों के खेल कौशल को निखारा बल्कि उनमें टीम भावना, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना भी विकसित की। स्पर्श ग्लोबल स्कूल इस आयोजन की सफलता पर गर्व महसूस करता है और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।