गोपाष्टमी पर गौशालाओं में पूजा-अर्चना, गौ रक्षा आंदोलन की तैयारी
ग्रेटर नोएडा, 9 नवम्बर 2024 – गोपाष्टमी के अवसर पर गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सैक्टर 146 स्थित श्री कृष्ण सुदामा गौरक्ष धाम समेत आधा दर्जन से अधिक गौशालाओं में पूजा-अर्चना की और गायों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर घर में गाय पालें और गौ रक्षा तथा सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान दें।
वेद नागर ने गायों की सुरक्षा और गौचर भूमि की मुक्ति के लिए जनसमर्थन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले से गौचर भूमि के मुद्दे पर जल्द ही एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने लोगों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया ताकि गायों के लिए सुरक्षित और स्थायी आवास सुनिश्चित किया जा सके।
यह कार्यक्रम गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और गायों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।