गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में यातायात सुरक्षा कार्यशाला: पुलिस अधिकारियों ने दिलाई ट्रैफिक नियमों की शपथ
ग्रेटर नोएडा, 09 नवम्बर 2024 – गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में आज एक विशेष यातायात सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय के वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यशाला में गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस के अधिकारियों चन्द्र प्रकाश मिश्रा, राकेश कुमार और यशपाल तोमर ने भाग लिया।
कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, गति सीमा का पालन करने और लाल बत्तियों पर रुकने जैसे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने सभी को सड़क पर सतर्क रहने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार और समस्त स्टाफ ने भी सहभागिता की और इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की निरंतर आवश्यकता है।