वरिष्ठ पत्रकार सतवीर नागर का आकस्मिक निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
नोएडा, 09 नवम्बर 2024 – जनपद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के विभिन्न समाचार पत्रों में कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार सतवीर नागर (53 वर्ष) का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। नागर जी के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत, राजनैतिक क्षेत्र और समाजसेवी संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि सतवीर नागर बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन आज सुबह उनके निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सतवीर नागर के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से जनपद के पत्रकार समुदाय ने एक अनुभवी साथी खो दिया है।
आज सुबह में उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चिटैहरा में संपन्न हुआ, जहां परिवार और करीबी लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। दुख की इस घड़ी में ग्रेनोन्यूज़ परिवार शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता है और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।