गलगोटिया विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक आयोजित किया “एज्योर डेवलपर डे-2024”

ग्रेटर नोएडा, 8 नवंबर 2024: गलगोटिया विश्वविद्यालय ने 7 नवंबर को “एज्योर डेवलपर डे-2024” का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका उद्देश्य क्लाउड कंप्यूटिंग और माइक्रोसॉफ्ट एज्योर की नवीनतम तकनीकों से छात्रों और उद्योग विशेषज्ञों को अवगत कराना था। यह कार्यक्रम गलगोटिया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग स्कूल द्वारा माइक्रोसॉफ्ट एज्योर डेवलपर कम्युनिटी और रिस्किल के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान और उन्नति का प्रतीक था। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) अवधेश कुमार, प्रो-वीसी, माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ श्री साकेत कुमार, श्री राजेश पंचाल, और श्री अमूल कुमार सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। श्रीमती प्रज्ञा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

स्वागत भाषण में प्रोफेसर (डॉ.) अवधेश कुमार ने शैक्षिक और उद्योग जगत के बीच समन्वय के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय का माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में आवश्यक कौशल से लैस करने में सहायक है, और यह विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और रोजगार क्षमता प्रदान करने के लिए उद्योग से जुड़ने के पक्षधर हैं।

कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों ने क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एज्योर के अनुप्रयोगों पर विस्तृत चर्चा की। श्री साकेत कुमार ने क्लाउड तकनीकों के नवाचार को बढ़ावा देने के विषय पर विचार साझा किए, जबकि श्री राजेश पंचाल और श्री अमूल कुमार ने वास्तविक जीवन में एज्योर और एआई के उपयोग पर अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें आयोजकों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम ने गलगोटिया विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को और प्रबल किया है, जो शैक्षिक और उद्योग के बीच समन्वय स्थापित करने और छात्रों को उभरती तकनीकों से अपडेट रखने के लिए काम करता है।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, “हम सदैव शैक्षिक-उद्योग साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि छात्र नवीनतम तकनीकी प्रवृत्तियों के साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त कर सकें। एज्योर डेवलपर डे-2024 हमारे विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो शैक्षिक ज्ञान और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच एक पुल बनाने का कार्य करता है, और इस प्रकार अगले पीढ़ी के नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाता है।”

यह भी देखे:-

दादरी इंस्पेक्टर की सराहनीय कदम, पढ़ें पूरी खबर 
यामाहा के 400 ग्राहकों ने ट्रैक पर राइडिंग का अनुभव लिया
रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का स्काई वॉक
विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत
दिल्ली तक पहुंची पंचशील ग्रीन नवरात्रा सेवक दल की मुहीम "हर भुखे को खाना खिलाओ"
भारत का झंडा दिल्ली में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में लहराएगा? भड़के अरविंद केजरीवाल का सवाल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इन महाप्रबंधक , उप प्रबंधक और प्रबंधकों का तबादला
दादरी विधायक  तेजपाल नागर ने  सी.सी. रोड एवं ड्रेन अवशेष विकास कार्य का उद्घाटन किया 
स्मार्ट विलेज की परिकल्पना होने जा रही है साकार : धीरेन्द्र सिंह
‘चाहता था मेरी शादी एक लड़के से हो इसलिए मर रहा हूं’, नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान
ईंटे में दबा मृत मिला लापता बच्चा
हस्तशिल्प निर्यातकों के दुनिया के सबसे बड़े आयोजन के व्यस्त दिनों का हुआ शानदार समापन
ये कंपनियां ला रही हैं दमदार 7 सीटर एसयूवीज, नये स्टाइल के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
"लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश"- लोकसभा में बोले IT मंत्री अश्विनी वैष्णव, कहा- लीक डेटा का जासूसी...
यूपी : योगी कैबिनेट में जितिन प्रसाद और एके शर्मा बनाए जा सकते हैं मंत्री
लखीमपुर कांड: मंत्री के बेटे के पुलिस के सामने हाजिर होते ही सिद्धू ने तोड़ा अनशन