ट्रेड फंड में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर लाखों की ठगी
नोएडा। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने ट्रेड फंड में पैसा इन्वेस्ट करवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक मीडिया कर्मी है। उनके अनुसार उनके साथी अमरपाल जो की सेना से रिटायर्ड अधिकारी हैं, दोनो को कुछ लोग मिले। उन्होंने कहा कि वे लोग कच्ची लकड़ी का कारोबार करते हैं, तथा ट्रेड फंड का काम भी करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने अपनी बातों में फंसाकर तथा ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर उनसे लाखों रुपया इन्वेस्ट करवाया तथा धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में निर्मल गुप्ता, देवेंद्र सहित कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धर्म मुकदमा दर्ज हुआ है।