न्याय का उजाला अब हर जरुरतमंद तक: जनहित लॉ कॉलेज में विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा, 8 नवम्बर 2024 – समाज के कमजोर और जरूरतमंद तबकों को न्याय सुलभ कराने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा के जनहित लॉ कॉलेज में आज विधिक सहायता केंद्र का विधिवत शुभारंभ हुआ। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, ऋचा उपाध्याय ने विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्रों को कानूनी शिक्षा के महत्व और सामाजिक न्याय के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान जनहित इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड इन्फॉर्मेशन की निदेशक डॉ. सुमन चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मौके पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। उनमें डॉ. कुसुम कुमारी, अंकित चंद्र गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार पांडेय, गोविंद बहादुर सिंह, विवेक त्रिवेदी, मनीषी शर्मा, मीनाक्षी तोमर, मोनिका राठी, नीलम उपाध्याय, पूजा शर्मा, प्रियंका भाटी, रीता, शीतल शाह, चेतन राज सिंह, पवन प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, सत्येन्द्र कुमार, ऐश्वर्या मिश्रा, सूरज, हरिओम, और प्रदीप जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे।
मुफ्त विधिक सहायता: समाज के हर तबके को न्याय का अधिकार
विधिक सहायता केंद्र का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है, जिनके पास कानूनी सहायता के लिए आर्थिक संसाधन सीमित हैं। यह केंद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डी.एल.एस.ए.) के मार्गदर्शन में संचालित होगा, जो न केवल जरूरतमंदों को सहायता देगा, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक कानूनी अनुभव भी प्रदान करेगा।
अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा, “यह केंद्र उन लोगों के लिए न्याय की राह खोलेगा, जो समाज में पीछे छूट गए हैं। इसके माध्यम से छात्रों को कानूनी सेवा के महत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।”
समर्पित शिक्षक और छात्रों की भागीदारी
इस समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। विधिक सहायता केंद्र समिति के अध्यक्ष और सहायक प्रोफेसर अंकित चंद्र गुप्ता ने इस केंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन पर सहायक प्रोफेसर मीनाक्षी तोमर ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
जनहित लॉ कॉलेज: सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता
ग्रेटर नोएडा स्थित जनहित लॉ कॉलेज अपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कानूनी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक न्याय और जिम्मेदारी का बोध जागृत करने हेतु प्रतिबद्ध है। विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ सामाजिक सेवा और न्याय के प्रति संस्थान की गंभीरता को दर्शाता है। यह केंद्र समाज के प्रति एक सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से एक और मजबूत कदम है।
इस आयोजन ने छात्रों में सेवा, संवेदना और न्याय के प्रति जागरूकता का संचार किया है।