ग्रेटर नोएडा में पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा महापर्व
ग्रेटर नोएडा, 07 नवंबर 2024 – हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाला छठ पूजा महापर्व इस वर्ष पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसाइटी के क्लब हाउस प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर ५०० से अधिक स्थानीय निवासी एवं ४० से ज्यादा व्रति महिलाएं और ६०० श्रद्धालु इस महापर्व में सम्मिलित हुए।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तक, यह पर्व कठिन साधना, निर्जला व्रत और भगवान सूर्य तथा छठी मैया की उपासना के साथ मनाया जाता है। व्रति अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और परिवार कल्याण के लिए इस व्रत में विशेष श्रद्धा और आस्था से भाग लेते हैं।
इस वर्ष की छठ पूजा के आयोजन में विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि व्रतियों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। व्रतियों ने इस अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और छठी मैया की पूजा की। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसाइटी में आयोजित इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को पारिवारिक एकता, सामूहिकता और सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया।
सभी श्रद्धालुओं और व्रतियों को छठ पूजा के इस महापर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। जय सूर्य देव, जय छठी मैया!