नोएडा में छठ महापर्व का धूमधाम से आयोजन: लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, कल उदीयमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्य
नोएडा, 07 नवंबर 2024: आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी के अवसर पर नोएडा में लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा महापर्व की भव्य शुरुआत की। यमुना और हिंडन नदियों के साथ सेक्टर-75, गोल्फसिटी सहित लगभग दो सौ से अधिक घाटों पर छठव्रतियों ने सिर पर प्रसाद से भरे सूप, डाला, दौरा लेकर परिवार सहित सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।
छठ पर्व की तैयारी में श्रद्धालुओं ने गेहूं, घी, और शक्कर से बने ठेकुआ और चावल के लड्डू सहित विभिन्न फलों और पारंपरिक प्रसाद को विशेष रूप से तैयार किया। बांस की टोकरी और दौरा में सेब, केला, नारंगी, सिंघाड़ा, मूली, अदरक, और कच्चा नारियल जैसे प्रसाद रखकर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव की पूजा की। सांध्य काल में सूर्यास्त से पूर्व छठव्रती और उनके परिवार घाटों पर पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर पूजा संपन्न की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुन्ना कुमार शर्मा ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
सेक्टर-75 स्थित सेंट्रल पार्क में श्री सूर्यदेव पूजा समिति द्वारा आयोजित छठ महोत्सव में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने छठ पर्व की महत्ता को बताते हुए कहा कि छठ पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व न केवल सामुदायिक समर्पण को दर्शाता है बल्कि प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व के माध्यम से समाज को बुजुर्गों का सम्मान और पारिवारिक एकता का संदेश मिलता है।
लोक गायकों ने भरी रंगत, हजारों श्रद्धालु रहे मौजूद
छठ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति रही। प्रसिद्ध गायिका सरिता सरगम, एस. डी. सिंह, और पूनम पांडेय सहित कई कलाकारों ने हिंदी, भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका, और पंजाबी में लोकगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा, संयोजक ओ. पी. तिवारी और महासचिव राजीव त्यागी सहित हज़ारों श्रद्धालु मौजूद रहे। डॉ. महेश शर्मा ने उपस्थितजनों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक आस्था के इस महापर्व की सराहना की।
आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर होगा महापर्व का समापन
कल कार्तिक शुक्ल सप्तमी को प्रातः उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा। छठव्रती और उनके परिवार के सदस्य प्रातःकाल सिर पर प्रसाद से भरे सूप, डाला, और दौरा लेकर घाट पर पहुंचेंगे और उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे। अर्घ्य अर्पण के बाद छठव्रती सूर्यपिंड के निकट बैठकर भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा करेंगे। इसके उपरांत व्रतियों द्वारा पारण किया जाएगा और परिवार के सदस्य, पड़ोसी तथा अन्य लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।
नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य शहरों में छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने पर्व की भव्यता को और बढ़ाया।