शहीद भगत सिंह पार्क में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा से छठ घाट हुआ रोशन
ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 31: पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में सेक्टर 31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित बारहवें छठ पूजा महोत्सव के अवसर पर छठ व्रतियों ने मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस भव्य आयोजन में महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि छठ घाट को केले के पत्तों और रोशनी से जगमगाते विशेष साज-सज्जा के साथ तैयार किया गया था। पवित्र छठ घाट के पानी में गंगा जल और गुलाब की पंखुड़ियाँ डालकर वातावरण को भक्तिमय बनाया गया, साथ ही व्रतियों पर एक कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई।
छठ घाट पर ‘वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ,’ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,’ ‘प्लास्टिक का उपयोग रोकें,’ और ‘जल संरक्षण’ जैसे स्लोगन लगाकर आयोजन में सामाजिक संदेश भी प्रसारित किया गया। छठ मैया के भक्तिमय गीतों और जयकारों से माहौल आस्था से सराबोर हो उठा। व्रतियों ने छठ वेदी पर विशेष पूजा-अर्चना की और इसके बाद घाट के पानी में खड़े होकर सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया।
बैंड-बाजों और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम से सजी छठ पूजा
राघवेंद्र दुबे ने बताया कि कई छठ व्रती बैंड-बाजों के साथ छठ घाट पर पहुंचे, जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने दंडवत कर छठ घाट की परिक्रमा की। जागरण पार्टी द्वारा छठ मैया के गीतों से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुतियों ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस पावन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, आयोजन संयोजक अर्जुन प्रजापति, गजेंद्र सिंह, जय प्रकाश, अविनाश सिंह, सुधीर राय, राजेश कुमार, तरुण कुमार, मयंक सिंह, सुशील पाल, डॉ. संसेंद्र सिंह, कमल यादव समेत अन्य गणमान्य लोग और समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
छठ महोत्सव में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट की और छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त कर सुख-समृद्धि की कामना की।