भारत शिक्षा एक्सपो 2024: ग्रेटर नोएडा में खुलेगा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का द्वार, सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया “शिक्षा में बदलाव का ऐतिहासिक कदम”

11 से 13 नवंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा: भारत को शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से आगामी 11 से 13 नवंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के छात्रों, शिक्षकों, और शिक्षा नीति निर्माताओं के साथ मिलकर शिक्षा में नवीनता और उत्कृष्टता की दिशा में कई प्रमुख कदम उठाए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एक्सपो की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति और इंडिया एक्सपो मार्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे एसीईओ प्रेरणा सिंह और श्रीलक्ष्मी वीएस भी शामिल थे। इस बैठक में एक्सपो के स्वरूप और शैक्षिक उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का आयोजन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से हो रहा है, जो असीमित शैक्षिक अवसरों का पता लगाने का मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों को भविष्य की जरूरतों के मुताबिक तैयार करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान करेगा और साथ ही शिक्षकों, छात्रों और नीति निर्माताओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देगा।

‘नॉलेज पार्क बनेगा शिक्षा का हब’

सीईओ ने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क शिक्षा का एक उभरता हब बन रहा है, जहां आधुनिक तकनीकों और उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से विश्वस्तरीय शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक्सपो में हैकथॉन, आइडियाथॉन, क्विज प्रतियोगिता, सक्सेस स्टोरीज जैसे कार्यक्रमों के जरिए नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

शिक्षा का संपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदर्शित होगा

सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि इस एक्सपो का स्वरूप इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें शिक्षा का संपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदर्शित हो सके। इससे न केवल छात्रों की स्वदेशी प्रतिभाओं का पता लगेगा बल्कि कॉर्पोरेट ब्रांडिंग का भी एक मजबूत मंच मिलेगा। एक्सपो में वर्कशॉप, राउंड टेबल डिस्कसन, और इंटरैक्टिव लैब के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में और निखार आएगा। यह एक्सपो स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक के छात्रों के लिए सहायक सिद्ध होगा।

विशेष जोन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर जोर

एनजी रवि कुमार ने जानकारी दी कि इस एक्सपो में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक विशेष कोचिंग केंद्र जोन बनाया जाएगा। साथ ही, इसमें शिक्षा के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल और उन्नत बनाया जा सके।

एक लाख दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद

इस कार्यक्रम के जरिए एक लाख से अधिक दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह एक्सपो भारत को शिक्षा में अग्रणी स्थान पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और वैश्विक बाजार की उभरती मांगों के अनुरूप छात्रों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

शिक्षा में नए आयाम और सहयोग को बढ़ावा देने की कोशिश

सीईओ ने कहा कि इस एक्सपो का लक्ष्य शिक्षा में बदलाव लाना और इनोवेशन, उद्यमिता, और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देना है। भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के जरिए छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर प्राप्त होंगे और यह उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाएगा।

यह एक्सपो शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम होगा, जो न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी एक मजबूत बुनियाद रखेगा।

यह भी देखे:-

दो दिनों में मिले डेंगू के 16 मरीज
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नहीं विचार का नाम है :चेतन
कल का पंचांग 14 नवंबर 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को जोड़ने वाली अभिनव HCI लैब का शुभारंभ कि...
मध्यप्रदेश: अशोकनगर में 14 साल की लड़की से नौ महीने तक सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने बच्ची को जन्म देक...
फादर एग्नेल स्कूल में "JAB WE MET" का कार्यक्रम
25  हज़ार के  ईनामी  वांटेड गैंगस्टर पुलिस एन्काउंटर में घायल 
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का दबदबा : 300 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित तय
यमुना एक्सप्रेसवे पर रात में ट्रैक्टर ट्राली चलाने पर लगी रोक
आज का पंचांग, 4  जनवरी 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त 
जांच में खुलासा: वाराणसी में मालवीय पुल से भी गंगा में फेंके गए कोरोना संक्रमितों के शव
आवासीय आतंकवाद का सिलसिला जारी
यूपी पुलिस की बंदूक आजकल लगातार आग उगल रही है,सिदार्थनगर में यूपी एसटीएफ़ और बदमाशो में मुठभेड़
नन्हक फाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 74वां गणतंत्र दिवस , वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में की गई मां...
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: 23 अक्टूबर को दादरी में रोजगार मेले का आयोजन
सिविल जज बनने पर अभिषेक भड़ाना का चुहडपुर खादर में भव्य स्वागत, पगड़ी और प्रशस्ति पत्र से किया सम्मा...