नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिलेगी सौर और पवन ऊर्जा: टाटा पावर करेगा 550 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली, 7 नवंबर 2024: भारत के विमानन क्षेत्र को हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर करने के लिए टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इस साझेदारी के तहत टाटा पावर, एयरपोर्ट को सौर और पवन ऊर्जा की आपूर्ति करेगा और इसके लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस समझौते से न केवल एयरपोर्ट की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति होगी, बल्कि भारत में पर्यावरण-संवेदनशील हवाई अड्डों के विकास को भी नई गति मिलेगी।

टाटा पावर और NIA के अधिकारियों की उपस्थिति में नई दिल्ली में सौर और पवन ऊर्जा आपूर्ति से संबंधित दो पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर हस्ताक्षर किए गए। टाटा पावर के अध्यक्ष- ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन संजय बंगा, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी दीपेश नंदा, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के सीईओ तरुण कटियार, और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमन सहित दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस साझेदारी के अंतर्गत टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (TPTCL) NIA के साफ ऊर्जा पोर्टफोलियो का संपूर्ण प्रबंधन करेगी। इस पहल के तहत TPTCL NIA को 10.8 मेगावाट पवन ऊर्जा और 13 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगा, जो हवाई अड्डे की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगी। इन व्यवस्थाओं को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) द्वारा विकसित, संचालित और बनाए रखा जाएगा।

सिर्फ ऊर्जा आपूर्ति ही नहीं, टाटा पावर हवाई अड्डे की महत्वपूर्ण विद्युत संरचनाओं का भी विकास करेगा। यह कंपनी अगले 25 वर्षों तक इस विद्युत ढांचे के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी संभालेगी, जिससे एयरपोर्ट की ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।

टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ साझेदारी से हम स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। हम हरित ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराकर भारत में नेट जीरो एयरपोर्ट के विकास में योगदान दे रहे हैं, जो लाखों भारतीयों की सेवा करेंगे।”

NIA के पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल शामिल होगा, जिसकी क्षमता प्रति वर्ष 12 मिलियन यात्रियों की है। भविष्य में सभी चरणों के पूरा होने के बाद यह हवाई अड्डा 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता रखेगा।

NIA के सीईओ, श्री क्रिस्टोफ श्नेलमन ने कहा, “टाटा पावर के साथ यह समझौता हमारी स्थिरता यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपनी ऊर्जा का आधा हिस्सा नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त कर हम एक टिकाऊ भविष्य की ओर अग्रसर हैं। हमारा उद्देश्य है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक पर्यावरण-संवेदनशील एयरपोर्ट के रूप में स्थापित हो।”

यह साझेदारी टाटा पावर की भारत में पर्यावरण-संवेदनशील, अत्याधुनिक हवाई अड्डों की दिशा में एक मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो न केवल ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगी बल्कि आने वाले वर्षों में देश के 200 से अधिक हवाई अड्डों को एक हरित मॉडल प्रदान करेगी।

यह भी देखे:-

भाकियू लोकशक्ति ने किया कोरोना फाइटरों का स्वागत
आज का पांचांग, 11 जून का जानिए शुभ -अशुभ मुहूर्त
वोटिंग में धांधली रोकने में मददगार बनेगा cVIGIL App, जानें आप कैसे कर पाएंगे शिकायत
अखिलेश ने रामपुर से निकाली साइकिल यात्रा, बोले आजम को फंसाया गया
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की शीतलहर से बचाव की एडवाइजरी: जानें क्या करें और क्या न करें
डॉ. अधाना आयुर्वेद द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
भा.ज.पा. गौतमबुद्धनगर में "संगठन पर्व" कार्यशाला का आयोजन, 15 नवम्बर से शुरू होगा मंडल गठन चुनाव
148 वर्ष के बाद बना शनि जयंती पर सूर्य ग्र्रहण का अदभुत संयोंग, जानें कुछ और बातें
Rajinikanth को मिलेगा 51वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने भी दी 'थलाइवा' को बधाई
HC का बयान- यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत करना बना चलन, शिकायतकर्ता पर लगाया ₹30000 का जुर्माना
हर रोज हार रहा कोरोना, अब एक्टिव केस 2.44 लाख ही बचे; नए मामले 22 हजार
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एडवांस मॉलिक्यूलर तकनीक पर कार्यशाला आयोजित
संगत पंगत सर्व समाज के लिए लाभकारीः आरके सिन्हा
"आवर लाइफ एक्सपीरिएन्सेस" विषय पर जीएल बजाज संस्थान में हुई पैनल चर्चा
ग्रेटर नोएडा: अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
बिकराल हुई महामारी, नए मामले तीन लाख के पार, 21 सौ से ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा की ग...