नोएडा में 5 आवंटियों के भूखण्डों का आवंटन निरस्त
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले, बकाया रुपयों का भुगतान न करने वालों के भूखण्डों की सीलिंग तथा भूखण्डों के निरस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 14.92 करोड़ रुपए का बकाया जमा न करने वाले कॉरपोरेट ऑफिस भू-उपयोग के 4 भूखण्ड एवं आईटी व आईटीईएस भू-उपयोग के एक भूखण्ड का नोएडा प्राधिकरण ने तत्काल प्रभाव से अवंटन निरस्त कर दिया। प्राधिकरण के इस कदम से बकाया धनराशि जमा न करने वाले आवंटियों में हड़कंप मचा हुआ है। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के आधार पर घोषित यूपी सरकार के राहत पैकेज के तहत बकाया पैसा जमा न करने वाले आवंटियों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई सीलिंग की कार्रवाई आज भी जारी रही। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के सख्त निर्देश के बाद आज नोएडा प्राधिकरण के संस्थागत विभाग के डिफॉल्टर आवंटी जिनके द्वारा बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी भूखण्ड की अतिदेय धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इस मामले की सूची लेखा विभाग द्वारा संस्थागत विभाग को उपलब्ध करायी गई थी। लेखा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में से कॉरपोरेट ऑफिस भू-उपयोग के 4 भूखण्ड एवं आईटी व आईटीईएस भू-उपयोग का 1 भूखण्ड की पत्रावली को आज निरस्तीकरण किया गया। संस्थागत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज की कार्रवाई में सेक्टर-16ए स्थित अर्नव टेक्नोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड (5,41,76,818 रुपए बकाया), सेक्टर-127 स्थित किंजो इन्फोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड (4,63,36,171 रुपए बकाया), सेक्टर-1 स्थित पवन हंस लिमिटेड (1,32,55,027 रुपए बकाया), सेक्टर-62 स्थित मैसर्स आरके अरोड़ा एंड एसोसिएट्स (1,30,49,230 रुपए बकाया) तथा सेक्टर-62 स्थित मैसर्स आईआईबीएस इन्फोनेट प्राइवेट लिमिटेड ( 2,24,16,179 रुपए बकाया) के आवंटियों पर 14.92 करोड़ रुपए बकाया होने पर भूखण्डों का तत्काल प्रभाव से अवंटन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह बकाया का भुगतान न करने वाले अन्य आवंटियों के खिलाफ की कार्रवाई की जायेगी। नोएडा प्राधिकरण के इस कदम से बकाए धनराशि का भुगतान न करने वाले आवंटियों में हड़कंप मचा हुआ है।