अब “पद्मावत” को लेकर राजपूत करणी सेना ने दी धमकी
ग्रेटर नोएडा : श्री राजपूत करणी सेना ने सूरजपुर कलक्ट्रेट पर “पद्मावत” फिल्म के विरोध में जमकर नारेबाजी की . करणी सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अगर यह फ़िल्म गौतम बुद्ध नगर के किसी भी सिनेमाघर में प्रदर्शित की गई तो पूरे जिले में उग्र आंदोलन होगा. सेना ने साफतौर पर कहा है जो जनमानस और सरकारी संपत्ति का नुकसान होगा उसके लिए शासन और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
ठाकुर करण सिंह ने कहा की यह फ़िल्म नोटबंदी समय बनाई गई है. उस समय सारा देश बैंक की लाइन में लगा था, तो भंसाली के पास इतना पैसा कहा से आ गया . उन्होंने कहा सारा पैसा दाऊद इब्राहिम का लगा हुआ है. सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए और भंसाली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
इस मौके पर युग शिसोदिया, मनोज राजपूत, मनोज भाटी, डॉ. लोकेन्द्र सिंह, अनिल चौहान, अनूज राजपूत , डॉ. हरिशंकर ठाकुर, आनंद सिंह, विपिन राणा, गोपाल देव रावल, दिवाकर भाटी, सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।