कंपनी के निदेशक ने पार्टी के दौरान युवती के साथ की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 38 ए में स्थित मॉल में पार्टी करने आई एक युवती के साथ उसके कंपनी के निदेशक ने अश्लील हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंदिरापुरम में स्थित एक बिल्डिंग कंसल्टेंसी फर्म में वह काम करती है। पीड़िता के अनुसार उस कंपनी के निदेशक ने उनके साथ काम करने वाले लोगों की को सेक्टर 38 ए स्थित मॉल के एक रेस्टोरेंट में बीते शनिवार को पार्टी दी थी। पीड़ित के अनुसार वह पार्टी में आई। उनका आरोप है कि उनके कंपनी के निदेशक ने पार्टी के दौरान उनके साथ अश्लील हरकत की, और बेड टच किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।