खांबी गांव में देशभक्ति की लहर, शहीद युधिष्ठिर की प्रतिमा का अनावरण
शहीद भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने किया अनावरण, हज़ारों लोगों ने शहीद को अर्पित की श्रद्धांजलि
पलवल (हरियाणा), 3 नवंबर: पलवल जिले के खांबी गांव में आज एक ऐतिहासिक दिन बना, जब अमर शहीद युधिष्ठिर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह भावुक अवसर “शहीदे आज़म भगत सिंह” के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिन्होंने अपने कर-कमलों से प्रतिमा का अनावरण कर भारत माता के सपूत को सम्मानित किया।
सुबह से ही गाँव और क्षेत्र के लोगों में देशभक्ति का उत्साह उमड़ पड़ा। शहीद युधिष्ठिर के सम्मान में निकाली गई भव्य रैली में बच्चों से लेकर वृद्धों तक सभी ने जोश के साथ हिस्सा लिया। भारत माता की जयघोष और अमर शहीद भाई युधिष्ठिर की जयकारों से गूंजते इस माहौल में मानो पूरा खांबी देशभक्ति के रंग में रंग गया। रैली का नेतृत्व शहीद के दादा पं. लालचंद ने किया और पूर्व सरपंच हरिदत्त शर्मा व नरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर शहीद के माता-पिता, बिशन शर्मा और चंद्रवती देवी ने अपने पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गर्व से कहा, “हमारे बेटे का बलिदान आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”
प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवी चित्रलेखा ने भी वीर शहीद को नमन करते हुए कहा कि उनकी राष्ट्रभक्ति ही उन्हें सदा अमर बनाएगी। केंद्रीय मंत्री के ओएसडी किरणपाल खटाना, खेल मंत्री गौरव गोत्तम, विधायक हरेंद्र सिंह और दीपक मंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद युधिष्ठिर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मंच पर पंडित तोताराम बृजवासी और पंडित तुहीराम खामियाँ की टीम ने पूरे दिन देशभक्ति के गीतों और रागिनियों से समां बांधा। मुख्य अतिथि यादबिन्द्र सिंह संधु ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दें।