नीरज कौशिक की अपील: 2009/2010 बीएचएस12/बीएचएस13 स्कीम के फ्लैट्स के निवासियों को बिल्डर के चंगुल से बचाएं
ग्रेटर नोएडा, 4 नवंबर 2024 – नर्मदा एनक्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कौशिक ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक पत्र लिखकर 2009/2010 की बीएचएस12/बीएचएस 13 स्कीम के सैक्टर ईटा के फ्लैट्स के निवासियों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बिल्डर के चंगुल से निवासियों को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।
कौशिक ने पत्र में उल्लेख किया कि इस स्कीम के तहत बनाए गए फ्लैट्स के लिए दिया गया बिल्डर कॉन्ट्रैक्ट अब तक खत्म नहीं हुआ है, जिसके कारण बिल्डर के कारिंदों ने निवासियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब दुनिया के इतिहास में किसी स्कीम में बिल्डर के कर्मचारी वहां बस गए हैं। उन्होंने ऑडियो फाइल में निवासियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को भी साझा किया है।
कौशिक ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों और सम्मानित जनप्रतिनिधियों को सुविधाओं की कमी की जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद बिल्डर के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों का लगाव कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि बिल्डर कॉन्ट्रैक्ट की सेवा शर्तें पूरी नहीं कर रहा है, तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए और सोसाइटी परिसर से बाहर किया जाए।
कौशिक ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी आमतौर पर प्राइवेट बिल्डर के प्रोजेक्ट में उपभोक्ताओं और बिल्डर के बीच समझौता करने में सक्रिय रहते हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट में निवासियों की मदद करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से सच्चाई का साथ देने की प्रार्थना की है।
नीरज कौशिक की इस अपील से उम्मीद की जा रही है कि प्राधिकरण जल्द ही इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई करेगा।