मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर ने किया “पिंक बूथ” का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगी त्वरित सुरक्षा
गौतम बुद्ध नगर, 4 नवंबर: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत लॉयड तिराहा पर पुलिस ‘पिंक बूथ’ का उद्घाटन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित और सहायक पुलिस सेवाएं प्रदान करना है, जहां केवल महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी ताकि शिकायत दर्ज कराने आने वाली महिलाओं को अपनी समस्या बताने में किसी भी तरह की हिचक न हो।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें किसी भी अपराध का सामना न करने और पिंक बूथ पर सहायता लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस बूथ पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से शिकायतकर्ता बिना किसी झिझक के अपनी समस्या रख सकती हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को और अधिक मजबूती मिलेगी। इस पहल से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होने की उम्मीद है।
महिलाओं के लिए सुरक्षा और जागरूकता का केंद्र बनेगा पिंक बूथ
मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला पुलिसकर्मी प्रतिदिन थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सोसाइटियों, स्कूलों, कार्यालयों, मेट्रो स्टेशनों और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही हैं। इस अभियान में महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी जा रही है।
पिंक बूथ उद्घाटन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति
उद्घाटन कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिव हरी मीना, डीसीपी महिला सुरक्षा सुनिति, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एसीपी प्रथम ग्रेटर नोएडा पवन कुमार, और लॉयड इंस्टीट्यूट, एमिटी यूनिवर्सिटी, GNIOT, GN GROUP के पदाधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस पहल के माध्यम से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी प्रणाली स्थापित कर रहा है, जो सरकार की महिला सशक्तिकरण की मंशा को मजबूती प्रदान करेगा।