समझौते के बहाने पत्नी को रेस्टोरेंट में बुलाकर पति ने किया चाकू से हमला
नोएडा । थाना सेक्टर 20 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार को उसके पति ने उसके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट लेकर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक बताया कि बीती रात को तबस्सुम खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी उस्मान के साथ हुई है। महिला के अनुसार दोनों पति-पत्नी में कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। कल रविवार को वह अपने पति के साथ समझौता करने के लिए सेक्टर 18 स्थित एक होटल पर पहुंची। दोनों के बीच समझौता हुआ कि दोनों अलग-अलग रहेंगे। इसी बीच उस्मान आक्रोशित हो गया तथा उसने वहां पर स्थित एक चाय की दुकान से चाकू लेकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार इस घटना में उसकी कमर, पेट और हाथ में कई गंभीर घाव हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-20 पर अभियोग पंजीकृत है। आरोपी चोटिल महिला का पति है, जिसको पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।