आईटीएस डेंटल काॅलेज में हुआ वाइट कोट सेरेमनी

ग्रेटर नोएडा: बीते 13 जनवरी को आइटीएस डेंटल काॅलेज में वाईट कोट सेरेमनी एवं मेरिट पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ. जे.के.शर्मा, निदेशक,सेन्ट्रल दिल्ली डायबिटीज सेन्टर एवं सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली, सचिव बी.के. अरोड़ा, निदेशक-पब्लिक रिलेशन सुरेन्द्र सूद, निदेशक, अक्षय भार्गव, डीन यू.जी, डाॅ. सचितानन्द अरोड़ा, डेटल एवं सभी मेडिकल विभागों के विभागाध्यक्ष समेत सभी शिक्षकगण, छात्र एवं उनके माता-पिता मौजूद थे।

आई0टी0एस0 द एजूकेशनग्रुप के सचिव बी0के0 अरोडाने मुख्य अतिथि डाॅ जे.के.शर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रमका शुभारंभ बी0डी0एस0 तृतीय वर्ष के छात्र -छात्राओं द्वारा किया गया तथा सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मां सरस्वती का दीपक जलाकर आर्शीवाद लिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ जे.के.शर्माने छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक सफल चिकित्सक बनने के लिए उनके अन्दर अनुशासन और सेवा भावनाका जज्बा होना बहुत जरूरी है । उन्होने कहा कि छात्र भीगल्ती कर सकते है परन्तु उन्हे अपनी गलतियां छुपानी नही चाहिए अपितु उन से सीख लेनी चाहिए। उन्होने कहा किस भी छात्रों का उद्देश्य अपने पाठ्यक्रम मे अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने का होना चाहिए ताकि वह समाज के विकासमे योगदान कर सके।

संस्थान के सचिव बी.के. अरोडा ने छात्रों को उनका अतीत याद दिलाते हुए कहा कि आप सभी के माता-पिता ने दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाते हुए आप सभी के मन में दंत चिकित्सक बनने का बीजारोपण किया था और उस बीज को आप सभी ने अपने गुरूओं के सिखाये गये मार्ग पर चलते हुए अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर एक वृक्ष के रूप में परिवर्तित होना है और अच्छा वृक्ष वही होता है जिसकी छाया और फल अधिकतम लोगों तक पहुंच सके।

इस अवसर पर निदेशक-पब्लिकरिलेशन सुरेंदर सुदने कहा कि चिकित्सक का अपने मरीजो के प्रति व्यवहार शालीन होना चाहिए तथा छात्रों को चाहिए आज के इस तनाव भरे माहौल मे हर लम्हें का वे आनन्द ले तथा इस पाठयक्रम जीवन का यादगार समय बनायें । उन्होने कहा कि संस्थान मे कौशल रोगी प्रबंधन नैदानिक के विकास पर बल दिया जाता है। सूद ने बताया कि आई.टी.एस. के छात्र उच्च एवं गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करते है और रोगियों पर नैदानिक ज्ञान को लागू करने का प्रयास कर रहे है।

निदेशक-प्रधानाचार्य डाॅ. अक्षय भार्गवने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में हर एक पल सामाजिक कौशल, मानव दृष्टिकोण और मूल्यों पर ध्यान देने के साथ-साथ प्रतिबिंबित करने के लिए है । डाॅ0 भार्गव ने बताया कि छात्रों को बदलते प्रौद्योगिकी के साथ बराबर ज्ञान रखने की आवश्यकता है । डाॅ. भार्गव ने कहा कि संस्थान मे कौशल रोगी प्रबंधन नैदानिक के विकास पर बल दिया जाता है।

डीन यू0जी डाॅ. सचितानन्द अरोड़ा ने सभी छात्रों को अपने अनुभव के अनुसार डाॅ. और मरीज के रिश्ते के बारे में विश्वास की बात कही । उन्होने कहा कि रोगियों के दर्द मेंरा हत प्रदान कर नाही एक चिकित्सक का परमकर्तव्य है।

इसके साथ सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान ने विगत 05 वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के द्वारा संस्थान के वृद्धि मे दिये गये योग दान पर उनका आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह एवं नगद प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो संस्थान के सभी छात्रों ने खड़े होकर करतल ध्वनि से उनका सम्मान किया।

डाॅ. भार्गव ने ऐसे सभी चिकित्सकोें और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्ही चिकित्सकों और कर्मचारियों की मेहनत सेसंस्थान में इतना विकास किया है। कार्यक्रम का समापन छात्रों,अभिभावकों और संकाय सदस्यों के जलपान ग्रहण के साथ हुआ।

यह भी देखे:-

एकेटीयू के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण 14 अगस्त तक
गौतम बुद्ध नगर: दो दिन स्कूल बंद करने का आदेश
जीएल बजाज संस्थान में स्टार्टअप समिट का आयोजन, उद्योग जगत के विशिष्ट जन हुए सम्मानित
AIWC Greater Noida organised Ek Bharat! Shrestha Bharat
जीएल बजाज की टीम बिटबॉट बनी विजेता
गलगोटिया विश्वविद्यालय को मिला राष्ट्रीय रोजगार पुरस्कार 2022
शारदा विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
मंगलमय कॉलेज में ‘‘मासिक धर्म स्वास्थय’’ पर कार्यशाला का आयोजन 
आईआईएमटी में फैक्लटी डवलपमेंट प्रोग्राम का समापन
हरलाल में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर कल 7 अप्रैल से
Innovative Institute of law  में  नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता   समारोह आयोजित  
आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय योग शिविर का समापन
गोरखपुर दौरा: आज दो विश्वविद्यालयों की सौगात देंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यहां देखें पूरा शेड्यूल
हर रोज हार रहा कोरोना, अब एक्टिव केस 2.44 लाख ही बचे; नए मामले 22 हजार
जीएनाइओटी में फेयरवेल पार्टी प्रारब्ध का आयोजन
आईईसी कालेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन