दिव्य उपवन में पर्यावरण संरक्षण में जुटे बच्चों को विधायक तेजपाल नागर ने किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: रविवार को दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर, कवि, लेखक और पर्यावरण प्रेमी ओम रायज़ादा के विशेष आग्रह पर ओमेगा-1 स्थित दिव्य उपवन (ओमेगा 1 पार्क) में पहुंचे। विधायक के आगमन पर सेक्टर निवासियों और दैनिक सैर करने वालों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
विधायक नागर ने दिव्य उपवन में दिव्य शक्ति दल के दो बच्चों, पियूष (13 वर्ष) और ईशान (12 वर्ष) को पौधों की देखभाल के प्रति उनकी रुचि और योगदान के लिए माला पहनाकर और चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने बच्चों के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया।
विधायक नागर ने पार्क में एक आंवले के पेड़ को पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उनके इस कदम ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और हरित पहल में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ओम रायज़ादा ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि तेजपाल नागर का इस क्षेत्र में आगमन निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस मुलाकात में कई स्थानीय निवासियों ने पार्क के रख-रखाव और क्षेत्र की समस्याओं को विधायक के समक्ष प्रस्तुत किया, जिस पर विधायक ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी और अनेक निवासियों ने भाग लिया और विधायक के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया। विधायक ने दिव्य उपवन में नियमित रूप से वृक्षारोपण और हरियाली के संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया।