पैरामाउंट गोलफोरेस्ट में कायस्थ समाज ने की श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्र का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: 3 नवंबर को पैरामाउंट गोलफोरेस्ट सोसायटी में कायस्थ समाज के 100 से अधिक परिवारों ने विधिवत रूप से श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा और कलम दवात का पूजन संपन्न किया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस पवित्र आयोजन में समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूजा और आरती के साथ संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय बीमा महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद नारायण जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए चित्रगुप्त महापरिवार ने समस्त आयोजन समिति का हार्दिक आभार प्रकट किया।