धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम, सैकड़ों वैश्य परिवारों ने लिया भाग
ग्रेटर नोएडा : श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन अग्रसेन भवन, स्वर्ण नगरी में धूमधाम से मनाया गया।
समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि समिति पिछले कई वर्षों से सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस वर्ष भी क्षेत्र के सैकड़ों वैश्य परिवारों ने मिलकर गोवर्धन महाराज की परिक्रमा की। परिक्रमा के बाद सभी श्रद्धालुओं ने अन्नकूट के प्रसाद का लाभ उठाया।
समिति के मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम में गोवर्धन महाराज की 30 फुट की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। सभी समिति सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन की फोटो पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में सौरभ बंसल, मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकुल गोयल, नवीन जिंदल, रवि गर्ग, कपिल गुप्ता, राकेश सिंघल, पवन गोयल, लक्ष्मण सिंघल, मनोज गुप्ता, अतुल जिंदल, अरुण गुप्ता, विजय अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, अमित गोयल, गिरीश जिंदल, पवन बंसल, पुष्पेन्द्र गोयल सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।
समिति के प्रयासों से यह आयोजन क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है।