नोएडा में यातायात माह का शुभारंभ, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिखाई जागरूकता रैली को हरी झंडी
नोएडा, 01 नवंबर 2024 – पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में यातायात माह का आज भव्य शुभारंभ हुआ। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 108 स्थित कार्यालय से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की। हर वर्ष की तरह इस बार भी नवंबर माह को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जा रहा है।
शुभारंभ के अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इस दौरान यातायात जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने और आमजन को इन नियमों के प्रति सजग करने का संदेश दिया गया। अपने संबोधन में पुलिस कमिश्नर ने यातायात जागरूकता, प्रवर्तन, और ट्रैफिक वॉलंटियर्स के जरिए लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में टांसपोर्ट यूनियन, व्यापार मण्डल, विभिन्न आरडब्लूए, डी.डी.आर.डब्लू.ए., एनजीओ और नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने भाग लिया। इस आयोजन को और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए यातायात संबंधी उपकरणों जैसे स्पीड रडार, डेसीबल मीटर और बॉडी वार्न कैमरे का प्रदर्शन भी किया गया।
इस यातायात माह का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, नागरिकों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना है, जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की हानि को कम किया जा सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीना, डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद, एआरटीओ और अन्य पुलिस अधिकारी, एनजीओ, आरडब्लूए के प्रतिनिधि और बस-ट्रक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।