MEDISYS LAN के सौजन्य से रक्त जांच शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : रविवार को ओमिक्रोम – 1 में MEDISYS LAB द्वारा एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को भारी छूट के साथ रक्त जांच किये गए . शिविर के संयोजक दीपक भाटी ने बताया Medisys diagnostics दिल्ली और एनसीआर में ISO CERTIFIED DIGONOSTICLAB है . रविवार को MEDISYS LAB के सौजन्य से ओमिक्रोम सेक्टर- 1 में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें रक्त से सम्बंधित सभी जांच में 50 प्रतिशत की छूट ओर ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच की गई . इस शिविर का लाभ ओमीक्रोम सेक्टर- 1, 2 और 3 और मथुरापुर के लगभग 55 लोगों ने फ़ायदा उठाया . शिविर में डॉक्टर विमल किशोर लैब पैथोलोजिस्ट (पूर्व विभागाध्यक्ष, एलएनजेपी हॉस्पिटल), लैब प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी (पूर्व प्रबंधक, शारदा हॉस्पिटल), इसाक अहमद वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन , राकेश सिंह कनिष्ठ लैब टेक्नीशियन , दीपक भाटी कनिष्ठ टेक्नीशियन, करण सुराना आईटी विभाग से मौजूद रहे.