Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे के सर पर सजा सीजन 11 का ताज, लेकिन नहीं मिले पूरे 50 लाख
मुंबई (यश मेहरोत्रा): बिग बॉस (BIGBOSS 11) के घर में 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद शिल्पा शिंदे विजेता बनने में कामयाब रहीं. शिल्पा शिंदे को विजेता बनने पर 44 लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर मिले.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में 105 दिन के धमाकेदार सफर के बाद शिल्पा शिंदे विजेता बनने में कामयाब रही हैं. शिल्पा शिंदे ने सीजन 11 का ताज हिना खान को पछाड़कर हासिल किया है. शिल्पा शिंदे, हिना खान के अलावा विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा भी टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे.
बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. शो की शुरुआत में 14 कंटेस्टेंटस और 4 पड़ोसियों समेत कुल 18 लोगों को बिग बॉस के घर में एंट्री दी गई. 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद शिल्पा शिंदे के सर पर विजेता का ताज सजा है. इसके साथ ही शिल्पा शिंदे को विजेता बनने पर 44 लाख रुपये विनिंग अमाउंट भी दिया गया है.
वैसे तो बिग बॉस का विजेता बनने पर 50 लाख रुपये दिए जाते हैं. लेकिन विकास गुप्ता के कैश प्राइज टास्क में 6 लाख रुपये जीतने के बाद ये राशि घटकर 44 लाख रुपये रह गई थी.