ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों की नसबंदी और जागरूकता के लिए “उपहार” अभियान का आगाज
ग्रेटर नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन की संयुक्त पहल से आवारा कुत्तों की नसबंदी और जन जागरूकता के उद्देश्य से ‘उपहार’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयासों से सेक्टर स्वर्णनगरी में स्थित डॉग सेंटर से हुई।
अभियान का मुख्य उद्देश्य कुत्तों की नसबंदी कर उनकी संख्या को नियंत्रित करना और लोगों को जानवरों के प्रति संवेदनशीलता सिखाना है। इसके लिए स्कूलों, सोसायटियों और आरडब्ल्यूए में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस अभियान का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने किया।
नसबंदी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8076460866 भी जारी किया गया है, जिस पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से कुत्तों के बारे में जानकारी दी जा सकती है। एचसीएल फाउंडेशन की टीम द्वारा संपर्क कर नसबंदी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
उद्घाटन के मौके पर डॉग शेल्टर प्रभारी आरके भारती, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल और पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. एके द्विवेदी भी उपस्थित रहे।