नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास पक्षी-मुक्त क्षेत्र बनाने की कवायद, AEMC की पहली बैठक में हुआ अहम निर्णय
नोएडा/नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2024: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने वायुक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी) की पहली बैठक का सफल आयोजन किया। यह बैठक गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक का उद्देश्य हवाई अड्डे और आसपास के क्षेत्रों को पक्षी-मुक्त बनाने के लिए दीर्घकालिक नीतियाँ बनाना और विभिन्न उपायों पर निगरानी रखना था। इस मौके पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मुख्य संचालन अधिकारी, सुश्री किरण जैन ने बैठक का संचालन किया, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में स्थानीय परिस्थितियों से उत्पन्न हवाई सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की गई और हवाई अड्डे पर उड़ानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कुछ अहम निर्णय लिए गए। इन निर्णयों को जिला प्रशासन और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के संयुक्त प्रयास से लागू किया जाएगा।