सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी की रिहाई, पुलिस अलर्ट मोड में; गैंगवॉर की आशंका बढ़ी
ग्रेटर नोएडा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी की जमानत के 72 घंटे के भीतर ही उसके भतीजे अनिल भाटी ने भी जेल से बाहर आकर इलाके में हलचल मचा दी है। जेल से निकलने के बाद अनिल भाटी ने स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गैंग के बदमाशों को फिर से सक्रिय कर दिया है, जिससे गैंगवॉर की आशंका बढ़ गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल से ही अनिल और सुंदर भाटी ने जिले में स्क्रैप कारोबार को फिर से खड़ा करने की योजना बनाई है। दादरी का एक बड़ा माफिया, जो दो साल पहले पुलिस की कार्रवाई के चलते दुबई भाग गया था, अब वापस लौट आया है।
सुंदर भाटी, जो उत्तर प्रदेश की सोनभद्र जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वाराणसी से दिल्ली पहुंचा है। फिलहाल वह दिल्ली में अज्ञात स्थान पर रह रहा है।
गौरतलब है कि सुंदर भाटी का नाम कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से भी जुड़ा हुआ है। यूपी में कई बड़े हत्याकांड में दोनों गिरोहों की संलिप्तता की खबरें सामने आ रही हैं।
पुलिस विभाग इस स्थिति को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि गैंगवॉर की संभावनाएं बढ़ने के साथ ही जिले में विकास कार्यों पर भी इसका असर पड़ सकता है।