मप्र में किसानों के साथ हुई हिंसा की कि निंदा
नोएडा : भाकियु (अन्नदाता) ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग की निंदा की है। भाकियु ने इस तरह के कृत्य को लोकतंत्र पर धब्बा बताते हुये मांग की है कि घायल व् मृत्क व निर्दोष किसानों के परिवार को मुवावजा और नौकरी दिए जाने और दोषी अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में शांति पूर्वक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे निहत्ते किसानों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी जिसमे 5 किसानों की मौत व सैकड़ो किसान घायल हो गए।किसानों से इस तरह का व्यवहार घोर निंदनीय है।किसी भी आंदोलन से उनकी समस्याओं पर वार्ता होने चाहिए।अंग्रेजी शासन की तरह से दमनकारी नीतियां अपनाकर मध्य प्रदेश सरकार अपने ही किसानों की जान ले रही है।