BIGG BOSS 11 : पल-पल बदल रहा सट्टा बाज़ार , अब इस कंटेस्टेंट को बताया विजेता
नई दिल्ली (यश मल्होत्रा) बॉस 11 के विजेता घोषित होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा है. विनर के लिए लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कोई शिल्पा को विनर बता रहा है तो किसी की नजर में विकास या हिना बाजी मारेंगे. सट्टा बाजार ने भी अपना विनर चुन लिया है. एक कंटेस्टेंट की जीत पर सबसे ज्यादा भाव लगाया गया है.
इससे पहले सट्टा बाजार में लगे भाव के मुताबिक शिल्पा की जीत की खबरें सामने आई थीं. एक्ट्रेस महिमा पुरी के हवाले से आईबी टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में 900 करोड रुपए बिग बॉस फाइनल शो पर लगने की बात की थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि शिल्पा की हार से सटोरियों को काफी मुनाफा होगा. बता दें कि सट्टा मार्केट में हार और जीत दोनों पर भाव लगाए जाते हैं.
अब सट्टा बाजार की हलचल के मुताबिक हिना खान की जीत की सामने आ रही है. बताते चलें कि शिल्पा को हराने के लिए सटोरिया पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि करोड़ों रुपए डूबने से बचाया जा सके. सोशल मीडिया पर माहौल बना रहे हैं कि शिल्पा हार जाएं