पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान: सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाला युवक सुरक्षित
गौतमबुद्धनगर। सोशल मीडिया की निगरानी और तेज़ कार्यवाही ने एक युवक की जान बचा ली। थाना सूरजपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले एक युवक को तत्परता से ट्रेस कर सुरक्षित निकाला।
आज, 26 अक्टूबर 2024 को एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट डाल दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सूरजपुर को सूचित किया। सूरजपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लेकर युवक की लोकेशन का पता लगाया और तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित निकाला।
थाना प्रभारी ने युवक से उसकी मानसिक स्थिति के अनुसार बातचीत कर उसकी काउंसलिंग की। युवक ने बताया कि वह मानसिक तनाव में था, जिस कारण उसने ऐसा कदम उठाने का विचार किया। पुलिस की काउंसलिंग और समझाइश के बाद युवक की मानसिक स्थिति स्थिर हुई और उसने भविष्य में इस तरह का कदम न उठाने का आश्वासन दिया।
सूरजपुर पुलिस ने युवक के परिजनों से भी फोन पर वार्ता की और उन्हें उसकी मानसिक स्थिति की जानकारी दी। युवक के परिजनों ने पुलिस की तत्परता और सहानुभूतिपूर्ण कार्य के लिए आभार प्रकट किया।