“ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ”: नोएडा, ग्रेटर नोएडा में चेकिंग अभियान, 742 वाहनों पर कार्यवाही, 710 सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए “ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ” अभियान के तहत एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री शिव हरि मीना के पर्यवेक्षण में 25 अक्टूबर, 2024 की रात को संचालित किया गया। अभियान का उद्देश्य संदिग्ध वाहनों की पहचान और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना था।

तीनों जोन में सघन चेकिंग अभियान, 742 वाहनों पर कार्यवाही

नोएडा जोन में अभियान का विवरण:
डीसीपी श्री रामबदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा जोन में 42 स्थानों पर पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 1415 वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने पर 274 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई, जबकि 12 वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए 148 व्यक्तियों पर विधिक कार्रवाई भी की गई।

सेन्ट्रल नोएडा जोन में अभियान का विवरण:
डीसीपी श्री शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सेन्ट्रल नोएडा जोन में 32 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 1411 वाहनों को चेक किया गया। इस जोन में 248 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान किए गए, जबकि 16 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 425 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

ग्रेटर नोएडा जोन में अभियान का विवरण:
डीसीपी श्री साद मिया खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन में 36 स्थानों पर चेकिंग अभियान में 1565 वाहनों की जांच की गई। इसमें से 220 वाहनों पर ई-चालान जारी किए गए और 4 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पाए गए 137 लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान

डीसीपी यातायात श्री यमुना प्रसाद के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान भी चलाया गया। इस अभियान में 70 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 30 वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, और 6 वाहनों को सीज किया गया।

“ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ” का मकसद और भविष्य की योजना

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने इस अभियान के दौरान तीनों जोन के डीसीपी और पुलिस कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ” का उद्देश्य गौतमबुद्धनगर के विभिन्न क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। भविष्य में ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ बना रहे और क्षेत्र के लोग सुरक्षित महसूस करें।

पुलिस कमिश्नरेट का संदेश:
“सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात के साथ, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अपराधमुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।”

यह भी देखे:-

एनकाउंटर  चालू है, एक रात मे तीन एंकाउंटर 5 बदमाश घायल, सात दिन में आठ एंकाउंटर 14 घायल, सात फरार
कोरोना का कहर : उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज फिर से बंद, जानिए- कब तक बंद रहेंगे?
चढ़ाए इतने गहने कि पहुंच गई पुलिस, वीडियो वायरल, अब जांच करेगा आयकर विभाग
पाकिस्तान में धड़ल्ले से बिक रही महिंद्रा 'Thar' की कॉपी, चीन में बनाई गई है ये डुप्लीकेट एसयूवी!
बसपा प्रत्याशी जेवर नरेन्द्र भाटी डाढ़ा ने किया कई गांवों में जनसम्पर्क, क्षेत्र की समस्या हल कराने क...
बेलगाम लूटेरों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बरपाया कहर, पढ़ें पूरी खबर
इण्डिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में तीन दिवसीय SATTE 2024 की हुई शुरूआत
शारदा यूनिवर्सिटी में 8 वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन , 3511 छात्रों को डिग्रियां दी गई
आदर्श युवा समिति बिशनूली द्वारा गर्म कपडे का वितरण 
बंगाल-असम में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, 'दीदी-दादा' समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार
वेतन की मांग को लेकर वीवो के कर्मचारियों का हंगामा
UPITS 2024 के प्रचार के लिए मुम्बई में रोडशो
लखनऊ से गिरफ्तार हुआ छोटा राजन का ये शार्प शूटर, हथियारों का जखीरा बरामद
पुलवामा हमला : भीख मांगकर जुटाए 6 लाख कर दिए शहीदों के नाम
ग्रामीण विकास ट्रस्ट के साथ डीसीएक्स तैयार करेगा पशुधन का बाज़ार
रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी के बिना कुछ मंजूर नहीं: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट