मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार
नोएडा । थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से लूटे हुए तीन मोबाइल, फोन घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बराबर किया है।
पुलिस उपायुक्त जो द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान रवि पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है। डीसीपी ने बताया कि यह बदमाश लूटपाट करने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि उक्त बदमाश ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।