चोरी की योजना बना रहे चार बदमाश की गिरफ्तार
नोएडा । थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर चोरी की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, को लोहे की सरिया आदि बरामद किया है।
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे जाहिद अली, अनुराग कश्यप, सनी यादव तथा हर्षित यादव उर्फ हैरी को राजेश पायलट चौक के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, चाकू, लोहे की सरिया आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न फैक्ट्रियों और घरों में चोरी करने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया