दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,लूट का सामान खरीदने वाला सुनार और एक लुटेरे की मां भी पकड़ी गई
नोएडा । थाना सेक्टर -113 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे लूट का सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स तथा एक लुटेरे की मां को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के नाम सनी पुत्र सूरज निवासी जनपद बागपत तथा आदित्य पुत्र प्रमोद निवासी जनपद गाजियाबाद है। उन्होंने बताया कि इनसे लूट का सामान खरीदने वाले सुनार जोहेब तथा एक लुटेरे सनी की मां ममता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की चार चेन बरामद हुई है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।