YAMUNA AUTHORITY के हर ब्लॉक में बनेंगे बनेंगे नर्सरी स्कूल, मिल्क बूथ, क्रेज, डिस्पेंसरी
ग्रेटर नोएडा, 1 अगस्त ( देशबन्धु) । यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास ने सेक्टर-18 व 20 में बसावट के लिए कारगर कदम उठाने जा रहे हैं। प्राधिकरण जल्द ही दोनों सेक्टर के 52 ब्लॉक में सेक्टरवासियों को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए जमीन चिन्हित किया है। जिसमें हर ब्लॉक में एक नर्सरी स्कूल, प्ले स्कूल, क्रेज, डिस्पेंसरी, मिल्क व सब्जी बूथ का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण जल्द ही इसके लिए भूखंड की योजना लाएगा। साक्षात्कार के माध्यम से भूखंड आवंटित किया जाएगा।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने सेक्टर-18 व 20 में 21 हजार आवासीय भूखंड का आवंटन 2009 में किया था। दोनों में कुल 52 ब्लॉक है। दोनों सेक्टरों में प्राधिकरण आवंटियों को भूखंड पर कब्जा देना शुरू कर दिया है। भूखंड पर कब्जा मिलने के बाद आवंटियों ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। मकान बनाने के बाद आवंटियों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए इधर उधर भटकना न पड़ा। प्राधिकरण ने इसका भी प्लॉन तैयार कर लिया है। दोनों सेक्टर के 52 ब्लॉक में मिल्क व सब्जी बूथ, नर्सरी स्कूल, प्ले स्कूल, क्रेज, डिस्पेंसरी आदि के लिए जमीन चिन्हित कर लिया है। मिल्क और सब्जी बूथ के
लिए 100 वर्गमीटर के भूखंड, डिस्पेंसरी के लिए 1000 वर्गमीटर, क्रेज के लिए 200 वर्गमीटर, प्ले स्कूल, क्रेज के लिए 500 वर्गमीटर के लिए भूखंड चिन्हित किया है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने इनके लिए भूखंड की योजना लाने के लिए प्लॉन तैयार करने में जुट गया है। कोपरेटिव सोसायटी को मिल्क व सब्जी बूथ का भूखंड आवंटित करने के लिए प्राधिकरण भूखंड आवंटित करने के लिए बोर्ड से प्रस्ताव मंजूर करा लिया है। जिसमें मदर डेयरी, अमूल, पराग जैसी दुग्ध डेयरी ने भूखंड के लिए आवेदन कर दिया है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरूणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर के हर ब्लॉक में जब मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी तो लोग सेक्टर में रहना शुरू कर देंगे। मूलभूत सुविधाओं के लिए भूखंड का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।