एनटीपीसी दादरी ने उठाए पर्यावरण और ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम

एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक के सी मुरलीधरन ने मीडिया संवाद के दौरान परियोजना की उपलब्धियों और सीएसआर गतिविधियों पर चर्चा की। पर्यावरण संरक्षण के लिए फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन और सोलर पावर प्लांट की स्थापना के साथ ही, ग्रामीण इलाकों में स्कूल, स्वास्थ्य सेवाओं और बालिका सशक्तिकरण के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

दादरी: एनटीपीसी दादरी में 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक के सी मुरलीधरन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मीडिया को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया सही और सटीक जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख मुरलीधरन ने वर्ष 2023-24 के दौरान विद्युत स्टेशन की कई उल्लेखनीय उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दादरी परियोजना का विशेष स्थान है, जहां ताप विद्युत, गैस परियोजना, सोलर पावर प्लांट, फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी) और ड्राई सॉरबेंट इंजेक्शन सिस्टम (डीएसआई) जैसी अत्याधुनिक तकनीकें एक साथ मौजूद हैं। परियोजना के पास 400केवी और 220केवी स्विचयार्ड की सबसे बड़ी क्षमता भी है।

सीएसआर गतिविधियों पर जोर
मुरलीधरन ने बताया कि परियोजना प्रभावित ग्रामों में एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत कई विकास कार्य किए हैं, जिनमें चौना गांव में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए आरओ प्लांट और हाई मास्ट टावर लगाना शामिल है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एनटीपीसी ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट और टीबी जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के साथ डॉट सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण की पहल
मुरलीधरन ने बालिका सशक्तिकरण के तहत कक्षा 5 उत्तीर्ण 120 छात्राओं को प्रशिक्षण देकर कक्षा 6 में प्रवेश दिलाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टॉप 10 छात्राओं को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित डीपीएस स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही, एनटीपीसी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की गई।

उप महाप्रबंधक श्वेता ने जताया आभार
कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्वेता ने एनटीपीसी दादरी की सीएसआर गतिविधियों के तहत किए जा रहे क्षेत्रीय विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) जी गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईंधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, डॉक्टर आलोक कुमार, अपर महाप्रबंधक धर्मेंद्र लाल, वाणीश कुमार झा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रबेका जरारड़ ने किया, जबकि उप महाप्रबंधक ऋतेश भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी देखे:-

आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय ‘स्व लक्ष्य-2024’ की शुरुआत
यमुना प्राधिकरण में बनेगा जनस्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता के लिए नई पहल
कई गाँवों में नहीं लगे गलियों के नाम और नंबर - विधायक पंकज सिंह से मिली नोवरा     
कौन है विश्‍व का अव्‍वल शहर, भारत के किस शहर का नाम सूची में शामिल ?
कोर्ट में पैरवी करने गई युवती को बलात्कार के आरोपी ने दी धमकी
YEIDA PLOT SCHEME : RPS -06 आवासीय योजना का ड्रा सम्पन्न, सैकड़ों की किसमत खुली, पूरे विश्व में लोगों...
जनसुनवाई में सीईओ से मिले उद्यमी, मांगी जमीन
YAMUNA AUTHORITY में किसानों के आबादी भूखंड निर्माण पर नहीं लगेगा जुर्माना
COVID-19 India News : 13 हजार से नीचे पहुंचे कोरोना के नए केस, दो दिन बाद मौतों की संख्या में भी कमी
नोएडा के बैंक लॉकर में दीमकों ने मचाया कहर, 5 लाख रुपये और आभूषणों का बॉक्स नष्ट
कुत्तों का आतंक: सेक्टर ओमीक्रोन-1ए में आवारा कुत्तों से परेशान लोग
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
विशाल भंजन संध्या के साथ सूरजपुर में प्राचीन कालीन बाराही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज
25 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने रिहाई के लिए सौंपा ज्ञापन
10% प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ सुनिश्चित करने के लिए 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ...
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जल भराव प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए राहत कार्यों के सख्त निर्द...