पेचकस से वार कर युवक की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को थाना दादरी पुलिस में गिरफ्तार किया है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सौरभ और जितेंद्र भाटी को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने में प्रयुक्त एक पेचकस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सौरव के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने प्रशांत नामक युवक को अपने गांव में बुलाया। वह अपनी कर से आया। थोड़ी देर बात की तथा जब कोई नहीं दिखा तो उन्होंने अपने साथ लिए पेचकस से उसके छाती और पेट में वारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।