दीपावली से पहले सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं का समाधान: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश ने किया दौरा, ठेकेदारों को चेतावनी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश ने सेक्टर डेल्टा टू का दौरा कर सेक्टर की विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया। आरडब्ल्यूए महासचिव और सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर द्वारा एसीओ लक्ष्मी जी से समस्याओं को लेकर शिकायत करने के बाद यह दौरा आयोजित किया गया। इस दौरान इंदु प्रकाश ने अपनी टीम और निवासियों के साथ सेक्टर के सभी हिस्सों का निरीक्षण किया।
प्राधिकरण द्वारा दीपावली से पहले समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है, जिसमें पेड़ों की छंटाई, आवारा पशुओं और कुत्तों का आतंक, सफाई व्यवस्था, और पार्कों की सौंदर्यकरण से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। ओएसडी ने ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि अगर सफाई और हॉर्टिकल्चर से संबंधित समस्याओं का समाधान तय समय सीमा में नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ पेनल्टी लगाई जाएगी और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
इसके अलावा, पार्कों में एलईडी लाइट्स, जिम और झूले लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। दौरे के दौरान समिति के अध्यक्ष अनिल भाटी, आलोक नागर, गजराज भाटी, रिंकु भाटी, बॉबी भाटी और अरविंद गिरी समेत प्राधिकरण के संबंधित मैनेजर, जेई और सुपरवाइजर भी मौजूद थे।