डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में ई.आर.के. और रिकॉर्ड रूम का किया निरीक्षण, सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन पर दिए निर्देश
गौतम बुद्ध नगर, 23 अक्टूबर 2024: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ई.आर.के., संयुक्त कार्यालय और रिकॉर्ड रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, उन्होंने सभी कार्यालयों में पत्रावलियों और रिकॉर्ड के मानक रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी रिकॉर्ड की लेमिनेशन और टेपिंग कराई जाए ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
डीएम ने पटल सहायकों को निर्देशित किया कि किसी भी पटल पर पत्रावलियों को लंबित न रखें और उन्हें तुरंत सक्षम अधिकारियों को भेजें। इसके अलावा, कलेक्ट्रेट परिसर और सभी कार्यालयों में सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।