गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
गौतम बुद्ध नगर, 23 अक्टूबर 2024: जनपद में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में खेल संघ के पदाधिकारियों और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में यह बताया गया कि ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं नवंबर 2024 में आयोजित की जाएंगी, जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी आठ विधाएं शामिल होंगी। खेलों का आयोजन सरकारी विद्यालयों और स्टेडियमों में किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए जल्द से जल्द दिनांक और स्थान तय किया जाए, साथ ही आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकें।