विमानों के उड़ान भरने से पहले औद्योगिक सेक्टरों की रोड कनेक्टिविटी होगी मजबूत

ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टरों में पहुंचना आसान हो सके, इसके लिए इंटरनल रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण और किसानों के कोर्ट चले जाने से 30 से अधिक स्थानों पर इंटरनल रोड का निर्माण पिछले कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ था। औद्योगिक सेक्टरों में धीरे- धीरे गतिविधि बढ़ने लगी है, इसको देखते हुए बाधाओं को दूर कर निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। इंटरनल कनेक्टिविटी की राह में आ रही बाधाओं में से अब तक 18 को दूर किया जा चुका है। उम्मीद है कि अगले 2-3 माह में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत कर दिया जाएगा। वहीं यीडा सिटी के सबसे पुराने सेक्टर- 18 व 20 की रोड कनेक्टिविटी को भी दुरूस्त किया जा रहा है।

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आगामी सितंबर माह से उड़ान भरने के साथ यीडा सिटी के औद्योगिक सेक्टरों- 28, 32 व 33 में गतिविधियां बढ़ जाएंगी। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने इंटरनल रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने का कार्य तेज कर दिया है। इसकी राह में आ रही बाधाओं को दूर कर रोड का निर्माण किया जा रहा है। पिछले एक माह के दौरान टुकड़ों में 9 किमी सड़क का निर्माण किया गया।
इन सेक्टरों समेत यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड 32 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए थे, जहां टुकड़ों में सड़क का काम अधूरा पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से आवंटियों को अपने प्लॉट तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। इसको देखते हुए 18 स्थानों से अवैध निर्माण हटाया जा चुका है। अभी कुरैब व तिरथली गांव के पास 12 स्थान और शेष बचे हैं, जहां प्रस्तावित रोड के स्थान पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है या फिर फसल बो रखी है। यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर दयानतपुर के पास हुए
अतिक्रमण को कुछ दिन पहले ही दूर किया गया था। अब जीरो प्वाइंट से जेवर तक सर्विस रोड का निर्माण पूरा हो सकेगा। हालांकि कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से अभी भी अवरोध है, जिसे दूर किया जा रहा है। इसके लिए किसानों से वार्ता की जा रही है।

फसल कटने के बाद किया जाएगा रोड का निर्माण
प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन पर कुछ किसानों ने फसल की बुआई कर रखी है। ऐसे में रोड का निर्माण करने में दिक्कत आ रही है। फसल की कटाई पूरी होने के बाद रोड का निर्माण किया जाएगा।

यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड का अधूरा काम किया जाएगा पूरा ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट से जेवर तक बनने वाली 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड का अधूरा पड़ा काम अगले कुछ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दयानतपुर व साबौता के पास अतिक्रमण होने से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। साथ ही कुछ स्थानों पर किसान कोर्ट चले गए थे। 64घ् 7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा व अन्य लाभ दिए पर किसानों ने केस वापस ले लिया है।
सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से जेवर व आसपास के गांवों के लोगों को यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल टैक्स की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी देखे:-

ग्रेनो के सेक्टरों व गांवों में फॉगिंग शुरू, जीपीएस से हो रही निगरानी
यमुना प्राधिकरण : आवासीय सेक्टरों में खुलेंगे स्कूल, अस्पताल व बरात घर 
लोकसभा चुनाव के नतीजों से गदगद कांग्रेस पार्टी, विधानसभा वार निकालेगी धन्यवाद यात्रा
डीएम सुहास एल वाई का निर्देश, कावड़ यात्रा मार्ग पर नहीं होगी शराब और मीट की बिक्री
बच्ची से दुष्कर्म में 20 साल की कैद
पहलवान जोंटी भाटी ने जीती 71 हजार की कुश्ती
गाज़ियाबाद : एबीईएस बिजनेस स्कूल ने एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया।
भारत का बदला रुख, तालिबान के साथ रिश्तों पर पुनर्विचार संभव, जानें क्‍या होगी रणनीति
दादरी पुलिस ने सपा प्रत्याशी अय्यूब मलिक के बेटे को किया गिरफ्तार, वोट डालने का दवाब बनाने का आरोप
सड़क हादसे में घायल एंबुलेंस चालक की मौत
अखिल भारतीय मेयर और आरडब्ल्यूए शिखर सम्मेलन , भूजल दोहन रोकने पर जोर
ग्रेटर नोएडा में पांच लुटेरे गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर "तिरंगा यात्रा बाइक रैली" को झंडी दिखाकर किया रवाना
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023: स्वागत की तैयारियां पूरी, शानदार विकास की झलक दिखाएगा मेला
नोएडा आगमन पर कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर डेल्टा वासियों ने लिया रोज योग करने निर्णय योग में लिया बढ़-चढ़कर ह...